#A_Page_of_my_January_2018_Dairy रात के 1 बज रहे हैं दुखों के बारे में, भविष्य के चुनौतियों के बारे में सोच रहे हैं और परेशान लग रहे थे. मन में आ रहा था की सब कुछ मैं छोड़ क्यूँ नहीं देता, जीवन में इतना लोड और तनाव लेने का क्या मतलब. लेकिन मेरे साथ ऐसा हमेशा होता हैं जब बहुत परेशान होता हूँ तभी अचानक बहुत खुश हो जाता हूँ.....थोडा अजीब हैं पर सच हैं. हमेशा मन में ये चलते रहता हैं की पता नहीं मैं ये फलां काम करूँ और सफलता ना मिले, कहने का मतलब परिणाम को लेकर हमेशा सशंकित रहते हैं और ये वाजिब भी हैं. लेकिन इस एक मात्र डर से अपने प्रयास में जो कमी आती हैं उससे घबराने लगते हैं. फिर लगता हैं की फेल होने के डर से कोशिश ना करने के ख्याल से, कोशिश करके फेल होने वाला रिस्क ज्यादा अच्छा हैं. कभी कभी भविष्य के चुनौतियों और भावनात्मक स्तर पर लड़ रहे युद्धों से डर लगता हैं लेकिन जब ये डर अपने चरम पर पहुँचता हैं तो माइल्ड स्टील के ब्रेकिंग पॉइंट के ग्राफ जैसे तुरंत डाउन फाल होता हैं. कहने का तात्पर्य ये है की जब बहुत सारी चुनौतियां दिखाई देती हैं तो ये फील होता हैं की हम उस काबिल हैं तभी तो चु...