SOME WORDS ABOUT WRITING- FILLIP HENSER
" जब मैं किसी को लेखक बनने की इच्छा रखने वाले को कहता हु की वे लोगों को गहराई से देखें, तो वे परेशान हो उठते है। मैं उन्हें कहता हु की वे दो लोगो की बातें सुनते हुए उसे लिखने या अजनबी लोगो के कपड़ो, उनकी चाल-ढाल और उनके चेहरे के भावो का बर्णन करे, तो उन्हें ये मुश्किल जान पड़ता है। और एक तरह से देखे, तो लोगों को गहराई से देखने में का ये सबसे अच्छा दौर भी है, क्योंकि लोग अपने आप में इस कदर खोये होते है, की आप उन्हें देख रहे है, इसका उन्हें अहसास ही नहीं होता। लेकिन यह डर आपको रोक लेता है की किसी के घूरने की आशालीन हरकत आपको कभी कभी शर्मिन्दा भी करा सकती है।"U can contact to fillip henser by clicking here- Fillip Henser