भारत पर असर .......
- ग्रीस ने यूरोपीय सेंट्रल बैंक और IMF से 11.14 लाख करोड़ रु का ऋण ले रखा है जो उसके जीडीपी का 180% है वही भारत का कर्ज इसके जीडीपी का 68% है ।
- ग्रीस संकट से भारतीय बाजार में गिरावट देखी गई है ।
- भारत के शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ आईटी, फार्मा और ऑटो मोबाइल कंपनियां यूरो में लेनदेन करती है । उन्होंने यूरोप की बैंक से कर्ज ले रखा है। यदि इस संकट से यूरोप की बैंक्स में इंटरेस्ट रेट बढ़ता है तो ये कंपनिया भारतीय बाजार या भारतीय बैंक्स से अपना पैसा निकालेंगी । इससे यहाँ गिरावट देखि जा सकती है ।